Sanjay kumar, 05 Jan.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। बीजेपी नेता और कालकाजी विधानसभा सीट के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बनाएंगे। इस बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताई।
विवाद बढ़ने के बाद रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए माफी मांग ली। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “मेरे बयान को कुछ लोग गलत संदर्भ में पेश कर रहे हैं। मेरा मकसद किसी को अपमानित करना नहीं था। अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।”
हालांकि, बिधूड़ी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर सियासी लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी चुनावी मर्यादा का उल्लंघन है। कांग्रेस ने बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी करार दिया, जबकि आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा बताया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब यह बयानबाजी क्या असर डालेगी, यह देखने वाली बात होगी।