लेखराज शर्मा
बारां, 4 जनवरी 2025 – बारां जिले के धाकड़खेड़ी गांव में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड के आरोपी गणेश मेवाड़ा को पुलिस ने सरसों के खेतों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने प्रेमप्रसंग के चलते अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी थी।
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 2 जनवरी 2025 को धाकड़खेड़ी गांव में गणेश मेवाड़ा के घर में उसकी पत्नी रिंकी मेवाड़ा और कोटा निवासी गौरव हाड़ा की खून से लथपथ लाशें मिली थीं। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए बारां पुलिस अधीक्षक ने थानाधिकारी दिग्विजय सिंह और डीएसटी प्रभारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। घटना स्थल पर एफएसएल टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने साक्ष्य जुटाए।
शक के दायरे में आए गणेश मेवाड़ा के मोबाइल फोन के बंद होने और फरार होने के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया। लगातार दो दिन तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद गणेश को धाकड़खेड़ी के पास सरसों के खेतों से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया।
हत्या का कारण और घटनाक्रम
आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी रिंकी मेवाड़ा और कोटा निवासी गौरव हाड़ा के बीच एक साल से प्रेमसंबंध था। गौरव ने गणेश को धमकी दी थी कि वह रिंकी को अपने साथ ले जाएगा। 1 जनवरी की रात गौरव अपने दोस्तों के साथ गांव पहुंचा और गणेश के घर गया।
गणेश ने पहले से हत्या की योजना बना रखी थी। उसने धारदार हथियार से गौरव पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रिंकी ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आकर गणेश ने अपनी पत्नी की भी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। मामले की विस्तृत जांच जारी है।