संजय कुमार
स्वस्थ जच्चा-बच्चा, समृद्ध समाज की नींव
कोटा, 3 जनवरी।
गर्भवती महिलाओं और उनकी आने वाली पीढ़ी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में संचालित “सुपोषित मां अभियान” के तीसरे चरण का शुभारंभ शुक्रवार को छप्पन भोग परिसर में हुआ। इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 1500 गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित कीं।
समाज की जिम्मेदारी: स्वस्थ मातृत्व
कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, “स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण उपलब्ध कराना आवश्यक है। सुपोषित मां अभियान का उद्देश्य गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान पोषण और स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में ऐसी महिलाओं की जानकारी दें जिन्हें इस सहायता की आवश्यकता हो।
महिला सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान
बिरला ने बताया कि अभियान के अंतर्गत महिलाओं को चल चिकित्सालय के माध्यम से निःशुल्क जांच और दवाइयां प्रदान की जाएंगी। साथ ही, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित कर उनकी आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे।
उप मुख्यमंत्री की प्रेरणादायक बातें
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा, “गर्भवती महिलाओं का पोषण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। ‘सुपोषित मां अभियान’ जैसे प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।” उन्होंने इस दिशा में बजट में नई योजनाएं लाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
पोषण किट का वितरण और सम्मान समारोह
कार्यक्रम के दौरान प्रतीकात्मक रूप से 20 महिलाओं को पोषण किट प्रदान की गईं। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क जांच करने वाली 5 महिला चिकित्सकों को भी सम्मानित किया गया।
अभियान के प्रभाव और भविष्य की योजनाएं
पिछले पांच वर्षों में इस अभियान के तहत 15,000 से अधिक महिलाओं को एक लाख से अधिक पोषण किट दी गई हैं। अभियान ने प्रसव के दौरान जटिलताओं को कम करने और स्वस्थ शिशुओं के जन्म में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार की गई पोषण किट में आवश्यक पोषक तत्वों को शामिल किया गया है।
संपूर्ण सेवाएं
सुपोषित मां अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श, दवाइयां, नियमित वैक्सीनेशन और प्रसव तक पोषण किट प्रदान की जाती हैं। यह पहल समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक वरदान साबित हो रही है।
विशेष अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी, महापौर राजीव अग्रवाल, और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सुपोषित मां अभियान देश में एक स्वस्थ और समर्थ समाज के निर्माण की ओर एक प्रभावशाली कदम है।