प्रमुख संवाद
कोटा, 02 जनवरी।
कोटा शहर में भू-माफिया, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत कोटा पुलिस और केडीए ने संयुक्त अभियान चलाते हुए बड़ी सफलता हासिल की। अभियान के तहत थाना रेलवे कॉलोनी के हिस्ट्रीशीटर बदमाश मेहबूब बैग उर्फ शानु द्वारा खारी बावड़ी चंद्रसेल रोड के मुख्य चौराहे पर अवैध रूप से बनाई गई 09 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दिलीप कुमार सैनी के निर्देशन और वृत्ताधिकारी (द्वितीय) गंगासहाय शर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। इस अभियान में रेलवे कॉलोनी, बोरखेड़ा और नांता थानों के थानाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस रिजर्व लाइन और KDA के अधिकारी शामिल थे।
अवैध कमाई का स्रोत बना अतिक्रमण
हिस्ट्रीशीटर मेहबूब बैग इन अवैध दुकानों से प्रतिमाह 70-80 हजार रुपये का किराया वसूलता था। बैग पर लड़ाई-झगड़े, जुआ-सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी, धोखाधड़ी, महिला अत्याचार, अपहरण और बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों से संबंधित 15 मामले दर्ज हैं।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
पुलिस और KDA ने स्पष्ट किया है कि कोटा में भू-माफिया और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इस तरह की कार्रवाई से शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।