लेखराज शर्मा
बारां, 02 जनवरी।
राजस्थान के बारां जिले के अंता के पास स्थित धकड़खेड़ी गांव में दिल दहला देने वाली एक डबल मर्डर की घटना सामने आई है। मंगलवार देर रात 32 वर्षीय महिला रिंकी मेवाड़ा और 19 वर्षीय युवक गौरव हाड़ा की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई।
घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह वारदात महिला के घर पर ही हुई।
फरार पति पर गहराया शक
घटना के बाद मृतक महिला का पति गणेश मेवाड़ा फरार हो गया है। इस कारण हत्या का शक पति पर गहराता जा रहा है। पुलिस ने मृतक युवक गौरव हाड़ा के भाई प्रियांशु हाड़ा की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश जारी है।
घटनास्थल का विवरण
सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि मृतकों के शरीर पर धारदार हथियार से गहरे जख्म पाए गए हैं। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवक ने अंता अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इलाके में दहशत, पुलिस ने की अपील
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है। साथ ही आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है।