प्रमुख संवाद
कोटा, 1 जनवरी।
नववर्ष पर शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने सभी को संकल्प दिलाया।
जायसवाल ने कहा कि आज न जल पीने के लायक रह गया है और न वायु सांस लेने के लायक। इस दिशा में जन-जागृति आवश्यक है। इसके साथ ही फसल में हम उत्पादकता की जगह गुणवत्ता देखनी होगी और शिक्षा का प्रसार कर पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। इससे ही हमारा और जीवन का विकास संभव होगा।