नव संकल्प: शिक्षा सहकारी सभा 696 के कर्मचारियों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ

प्रमुख संवाद

कोटा, 1 जनवरी।
नववर्ष पर शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बुधवार को पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जल संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान अध्यक्ष प्रकाश जायसवाल ने सभी को संकल्प दिलाया।

जायसवाल ने कहा कि आज न जल पीने के लायक रह गया है और न वायु सांस लेने के लायक। इस दिशा में जन-जागृति आवश्यक है। इसके साथ ही फसल में हम उत्पादकता की जगह गुणवत्ता देखनी होगी और शिक्षा का प्रसार कर पर्यावरण-संरक्षण की दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। इससे ही हमारा और जीवन का विकास संभव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!