Sanjay kumar, 31 Dec.
जयपुर में ऑक्सीजन गैस रिसाव, बड़ी दुर्घटना टली
राजस्थान की राजधानी जयपुर के वीकेआई रोड नंबर-18 स्थित अजमेरा ऑक्सीजन गैस प्लांट में मंगलवार शाम एक बड़ी घटना सामने आई। 29 टन वाले ऑक्सीजन टैंकर का वाल्व टूटने से प्लांट के आसपास 200-300 मीटर तक गैस का रिसाव हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, सिविल डिफेंस और एंबुलेंस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए रिसाव को रोका। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से प्लांट की ऑक्सीजन सप्लाई को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
भरूच में जहरीली गैस रिसाव से चार कर्मचारियों की मौत
गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक संयंत्र में शनिवार रात जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे चार कर्मचारियों की जान चली गई। घटना गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड के संयंत्र में हुई, जहां एक पाइप से जहरीली गैस का रिसाव हुआ।
प्रभावित कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। मृतकों की पहचान राजेश कुमार मगनदिया (48), मुद्रिका यादव (29), सुचित प्रसाद (39) और महेश नंदलाल (25) के रूप में हुई है। कंपनी ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
सुरक्षा मानकों की जरूरत
दोनों घटनाएं उद्योगों में सुरक्षा उपायों की कमी को उजागर करती हैं। जयपुर में राहत भरी बात यह रही कि समय पर स्थिति नियंत्रित कर ली गई, जबकि भरूच में यह लापरवाही जानलेवा साबित हुई। ऐसे हादसों से सबक लेते हुए सख्त सुरक्षा नियमों का पालन जरूरी है।