प्रमुख संवाद
31 दिसम्बर, 2024
हैदराबाद। जेसीआई इंडिया एल्यूमिनियम क्लब 2024 का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन हैदराबाद के प्रतिष्ठित कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुआ। इस ऐतिहासिक आयोजन में भारतभर से 28 जोन अध्यक्षों समेत सैकड़ों प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिवेशन के दौरान, राष्ट्रीय स्तर पर विशेष और उत्कृष्ट योगदान देने वाले जेसीआई इंडिया एल्यूमिनियम क्लब के नेशनल गवर्निंग बोर्ड के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जेसीआई इंडिया के नेशनल चेयरमैन जेएफएस आर. अनबर्गन ने ज़ोन 5 (राजस्थान) के नेशनल वाइस चेयरमैन जेएफएस रवि अग्रवाल को उनकी असाधारण उपलब्धियों और राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए “सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष” का खिताब देकर सम्मानित किया।
नेशनल चेयरमैन ने अपने संबोधन में कहा, “रवि अग्रवाल का कार्य करने का दृष्टिकोण और उनकी रणनीतिक सोच अनुकरणीय है। उन्होंने 2024 में न केवल एल्यूमिनियम क्लब को सकारात्मक वृद्धि दी, बल्कि अपनी नेतृत्व क्षमता से संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उनकी समर्पित और दृढ़ निष्ठा सभी के लिए प्रेरणा है।”
इस समारोह में राजस्थान से जेसीआई के कई प्रमुख सदस्य शामिल हुए, जिनमें पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव माहेश्वरी, योगेश चांडक, पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अनीश महेश्वरी, मनीष चांडक, पीयूष खंडेलवाल, नम्रता जोशी, विभोर लोढ़ा समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने रवि अग्रवाल की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जेएफएस रवि अग्रवाल ने यह सम्मान पाकर कहा, “यह अवार्ड सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि पूरे ज़ोन 5 की टीम के सामूहिक प्रयासों और प्रतिबद्धता का परिणाम है। मैं इस सम्मान को अपने सभी सहयोगियों को समर्पित करता हूं और आगे भी संगठन के विकास के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा करता हूं।”
इस अधिवेशन ने जेसीआई इंडिया एल्यूमिनियम क्लब के सदस्यों को नई ऊर्जा और दिशा दी, जिससे वे आने वाले वर्ष में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित हुए।