प्रमुख संवाद
कोटा, 30 दिसम्बर। विश्व गुजराती समाज के निर्वाचन कार्यालय में महत्वपूर्ण घोषणा की गई। समाज के निर्वाचन अधिकारी श्री ए.एस. सैयद और डॉ. प्रफुल्ल ठाकर ने गोरधनभाई पटेल (जी. डी. पटेल ) को संस्था का नया अध्यक्ष निर्विरोध घोषित किया। निर्वाचन अधिकारियों ने औपचारिक रूप से उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपा।
विश्व गुजराती समाज, जो अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में स्थित है, दुनिया भर में गुजराती समुदाय के हितों का प्रतिनिधित्व करने वाली एक प्रमुख संस्था है। नए अध्यक्ष के रूप में जी डी पटेल पटेल के नेतृत्व में संस्था के और अधिक सशक्त होने की उम्मीद है।
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर श्री गोरधनभाई पटेल ने कहा, “विश्व गुजराती समाज के सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।यह एक बड़ी जिम्मेदारी है और मैं पूरी निष्ठा से इसका निर्वहन करूंगा।”युवा पीढ़ी को गुजराती भाषा और संस्कृति से जोड़ना व विश्व भर में फैले गुजराती समुदाय के बीच व्यापारिक सम्पर्क व सांमजस्य को मजबूत करना
उनकी प्राथमिकता होगी।
निर्वाचन कार्यालय से जारी आधिकारिक दस्तावेजों पर ए.एस. सैयद (अधिवक्ता) और डॉ. प्रफुल्ल ठाकर के हस्ताक्षर कर नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की।