कोटा शहर में अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई, अपराध नियंत्रण में पुलिस का बड़ा कदम

संजय कुमार

कोटा, 30 दिसम्बर।

पुलिस अधीक्षक, जिला कोटा शहर, डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में वर्ष 2024 के दौरान अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा शहर में प्रभावी कदम उठाए गए।

गैंग चिन्हित करने और अभियानों की शुरुआत

कोटा शहर में पहली बार थाना स्तर पर अवैध गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों और गैंग्स का गहन विश्लेषण कर 37 गैंग चिन्हित की गईं। इन गैंग्स और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ जिला स्तर पर “वज्र प्रहार”, “एरिया डॉमिनेशन” और “कोर्डन एंड सर्च” जैसे अभियानों का संचालन किया गया।

प्रमुख उपलब्धियां

प्रकरण दर्ज:

  • एनडीपीएस एक्ट: 13
  • आर्म्स एक्ट: 91
  • आबकारी अधिनियम: 15

गिरफ्तारी:

  • 322 कार्रवाई (धारा 151 सीआरपीसी और बीएनएसएस)
  • 295 स्थाई वारंटी और भगौड़ों की गिरफ्तारी
  • 13 इनामी अपराधियों सहित कुल 889 अपराधी गिरफ्तार

निगरानी और निरोधात्मक कार्रवाई

  • राजपासा एवं गुण्डा एक्ट: 41 कार्रवाई
  • धारा 122 दप्रस/141 बीएनएसएस: 147 अपराधियों पर कार्रवाई
  • हिस्ट्रीशीट एवं राउडीशीट: 15 हिस्ट्रीशीट और 11 राउडीशीट खोली गईं।
  • सोशल मीडिया पर निगरानी: अभय कमांड सेंटर के सोशल मीडिया सेल द्वारा अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी गई।

विशेष पहल

  • सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर भय फैलाने वाले 12 अपराधियों पर कार्रवाई।
  • अवैध संपत्तियों की जब्ती और ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया।
  • केस ऑफिसर स्कीम के तहत गंभीर अपराधों के मामलों में अदालत से सजा सुनिश्चित करने के प्रयास।

पुलिस अधीक्षक, डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि इन सभी प्रयासों के माध्यम से अपराधियों और उनकी गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण सुनिश्चित किया जा रहा है। कोटा शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!