प्रमुख संवाद
अपनी बिटिया करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार..
कोटा 27 दिसंबर।
स्वर्गीय सेठ प्रभुलाल -कल्याणी बाई जायसवाल की स्मृति में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ कोटा दक्षिण एवं जायसवाल परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवा पखवाड़े के तहत् शुक्रवार को “नशा मुक्त हो भारत अपना’ विषय पर जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान गाइड्स हाथों में ‘नशामुक्त युवा सशक्त भारत’ का संदेश देती तख्तियां लेकर चल रहे थे। गाइड्स ने मद्य निषेध हितकारी है बिटिया की बात प्यारी है.., अपनी बिटिया करे पुकार, पापा मदिरा है बेकार.., शराब छोड़ा मिली खुशी, मुन्ना मुन्नी दोनों खुशी.. सहित अन्य नारे लगाकर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया।
इस अवसर पर प्रकाश जायसवाल ने कहा कि हमारा शरीर स्वस्थ है तो दिमाग स्वस्थ रहता है। नशे से दूर रहें, नशा नाश का दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। प्रकाश जायसवाल ने कहा कि नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद और समाज खोखला हो रहा है। हमें नशा मुक्त समाज बनाने के लिए जन-जन को जागरूक करना होगा।
स्काउट गाइड जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने बताया कि सेवा पखवाड़ा 5 जनवरी तक आयोजित होगा। रैली में मीनाक्षी महावर, धरणी कुमारी, डिंपल महावर, अनामिका वर्मा, नव्या सेन, गायत्री यादव समेत बड़ी संख्या में स्काउट गाइड व कब बुलबुल मौजूद थे।