अरविन्द सिसोदिया के प्रन्यासी मनोनयन पर नवयुवक मंडल का अभिनंदन

प्रमुख संवाद

कोटा, 26 दिसंबर। भीमगंजमंडी स्थित गोविन्द भवन परिसर में गुरुवार को भाजपा नेता अरविन्द सिसोदिया के राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल में शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्यासी के रूप में मनोनयन पर नवयुवक मंडल द्वारा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोटा उत्तर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा रहे, और कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष मंगेश कुमावत ने किया।

सिसोदिया ने संस्कार और नैतिकता के संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए मनोनयन के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त किया।

लव शर्मा ने सिसोदिया की नियुक्ति को कार्यकर्ताओं के परिश्रम का सम्मान बताते हुए कहा कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश गया है।

कार्यक्रम संयोजक मंगेश कुमावत ने सिसोदिया को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से कोटा का सम्मान बढ़ा है।

समाजसेविका रूचि जौहरी और अन्य वक्ताओं ने सिसोदिया की नियुक्ति को सभी वर्गों के लिए हर्ष का विषय बताया।

कार्यक्रम में प्रवीण अग्रवाल, रूचि जौहरी, रणछोड़ अग्रवाल, कीर्ति टंडन, उमेश डंड़ोरिया, सुमित शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!