मंच पर सजे लोकरंग, दर्शक अभिभूत, भपंग वादन, बम रसिया, कालबेलिया, चरी नृत्य सहित लोक कलाओं की अद्भुत प्रस्तुति

प्रमुख संवाद, 25 दिसम्बर।
कोटा महोत्सव के तीसरे और आखिरी दिन चंबल रिवर फ्रंट के नंदी घाट पर लोकरंग की इंद्रधनुषी छटा बिखर गई। राजस्थानी लोक कलाकारों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत तालिब खान एवं दल जैसलमेर द्वारा गणेश वंदना ‘‘केसरिया बालम आओ नी…’’ के साथ की गई। एक के बाद एक खूबसूरत प्रस्तुतियां के बाद जब अशोक शर्मा एवं दल द्वारा कृष्ण महारास एवं फूलों की होली की भव्य प्रस्तुति दी गई तो सभी मंत्र मुग्ध हो उठे।
श्री राम जोशी एवं दल द्वारा बम रसिया के माध्यम से कृष्ण की लीलाओं का बखान किया गया। गौतम परमार द्वारा भवई नृत्य एवं जवाई जी पावणा की प्रस्तुति को दर्शकों की खूब दाद मिली। वहीं, गफरुद्दीन मेवाती का भपंग वादन सबको रोमांचित कर गया। उन्होंने मीठी जुगलबंदी और ‘‘है रही है टर टर…’’ लोकप्रिय प्रस्तुति से जमकर मनोरंजन किया। लीला देवी द्वारा प्रस्तुत कालबेलिया नृत्य पर तो दर्शक झूम उठे। कुणाल गंधर्व ने भी प्रस्तुति दी।
पर्यटन उप निदेशक विकास पांड्या, संदीप श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे। मंच संचालन पुरुषोत्तम शर्मा ने किया।

कोटा महोत्सव का भव्य समापन
कोटा महोत्सव का  समापन बुधवार रात्रि भव्य आतिशबाजी के साथ हुआ। आखिरी दिन यहां उल्लास अपने चरम पर पहुंच गया। सुबह से रात तक बहुरंगी मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी लगी रही जिनका लोगों ने खूब आनंद लिया। अलग-अलग मंचों पर अलग-अलग शैलियों और विधाओं की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। दिन में जहां युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और कोटा डोरिया फैशन शो के माध्यम से इसकी लोकप्रियता संभावनाओं का दिग्दर्शन कराया। संध्या काल में प्रख्यात कथक नृत्यांगना मोनिशा  नायक की भव्य नृत्य प्रस्तुति घंटी घाट पर हुई जबकि नंदी घाट पर लोक कलाओं का जादू चला। किशोर सागर तालाब की पाल पर बैंड वादन भी किया गया जिसमें बैंड वादकों ने मधुर धुनें बजाकर स्वर लहरिया बिखेरीं।

कार्यक्रम के समापन पर जिला कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी एवं ऊर्जा मंत्री श्री हीरा लाल नागर ने मोनिसा नायक एवं समूह को पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आयोजक स्पीक मैके के अशोक जैन और हाड़ौती हेरिटेज एवं पर्यटन संरक्षण से जुड़े रवींद्र सिंह तौमर, सर्वेश सिंह हाड़ा, आलोकिक जैन, सुभाष सौरल, अक्षय सोनी, कृष्णा गुप्ता और आरव यादव ने जिला कलेक्टर एवं एडीएम सिटी का भी धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!