प्रमुख संवाद
कोटा, 24 दिसंबर। कोटा महोत्सव के तहत विजय श्री रंगमंच पर प्रसिद्ध लोकगायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी सुरमयी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भक्ति और लोकगीतों का संगम प्रस्तुत करते हुए मैथिली ने “मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे” जैसे भजनों से माहौल को भक्ति और आस्था से भर दिया।
उनके “आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया” और “सजा दो घर गुलशन सा अवध में राम आए हैं” जैसे गीतों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। साफा पहनकर मैथिली ने राजस्थान की संस्कृति को भी सम्मान दिया।
कलेक्टर डॉ. रवींद्र गोस्वामी ने कहा, “ऐसी प्रस्तुतियां कोटा को सांस्कृतिक नगरी के रूप में पहचान दिलाती हैं।” खचाखच भरे विजय श्री रंगमंच पर हजारों दर्शकों ने इस यादगार संध्या का भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में मंच का संचालन नीता डांगी ने किया