प्रमुख संवाद
सभी समाज को साथ लेकर चलता है ब्राह्मण समाज : सुशील ओझा
–परिचय स्मारिका का विमोचन
कोटा, 22 दिसम्बर। किसी समस्या या चुनौती का सामना विवेक के साथ किया जाए तो तमाम नकारात्मक प्रतिकूलता के बाद भी हम प्रगति की ओर अग्रसर होते हैं। भारत के सात राज्यों में ब्राह्मण समाज के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री है। यह ब्राह्मण समाज का बेहतर समय है। ऐसा पहली बार हो रहा है। हम नारे लगाते हैं। ऐसी कोई ताकत नहीं जो हमें मिटा दें। हम बड़ी ताकत है, लेकिन किसी को मिटाने के लिए नहीं है। सभी को साथ लेकर चलना है। ब्राह्मण समाज सभी वर्गों को साथ लेकर चलता है। यह उद्गार विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा ने मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड, कोटा पर आयोजित विशाल ‘अन्नकूट एवं परिचय सम्मेलन में उपस्थित हजारों की संख्या में समाज बंधुओ की उपस्थिति में व्यक्त किए।
समाजों के प्रतिनिधित्व करने वाले प्रबुद्धजनों आमंत्रितः उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी समाजों के प्रतिनिधित्व करने वाले प्रबुद्धजनों को आमंत्रित किया है। यह भाव ही ब्राह्मण का होता है। ब्राह्मण समाज को एक-दूसरे के पूरक आयोजन करने चाहिए। सार्वजनिक रूप से एक-दूसरे की निंदा से बचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जयपुर में संगठन को 60 हजार वर्गफीट का भूखंड मिला है। वही परशुरामधाम आसाम में बड़ा तीर्थ स्थल बन रहा है। समाज को प्रदेश के प्रत्येक जिले में ब्राह्मण छात्रावास बनाने चाहिए।
उन्होंने कहा कि जल्दी हम जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस का उद्घाटन राष्ट्रपति के करकमलो द्वारा हो यह हमारा प्रयास चल रहा है जहां आपकी बेटियों जाकर के रहेगी या युवा नौकरियों के लिए एजुकेशन प्राप्त करेंगे। वही महिलाओं के लिए जो लघु उद्योग की प्रक्रिया शुरू हो गई है महिलाओं को साथ लेकर के हम संस्कार के साथ रोजगार से आगे बढ़ा सके इसका प्रयास करेंगे। अन्त में उन्होंने सभी को एक झूठ होकर समाज हित में कार्य करने की बात कहते हुएं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी दौरान कार्यक्रम में विप्र फाउंडेश की ओर से सुशील ओझा का 51 किलो की विशाल माला पहनाकर, साफा बंधवा, दुपट्टा धारण करवा, तलवार भेंट कर स्मृति चिन्ह से भव्य स्वागत किया इससे पूर्व जब इनका काफिला कोटा पहुंचा तो मंगलेश्वरी गार्डन पर मातृशक्ति द्वारा तिलक लगा, आरती उतारी और पुष्पहार से स्वागत किया।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि सुशील ओझा के नेतृत्व में विप्र फाउंडेशन ने ब्राह्मण समाज को जागरूक करने का जो पीड़ा उठाया सराहनीय है संपूर्ण देश में ब्राह्मण समाज का गौरव मय इतिहास को इतिहास नहीं रहने दिया उसको वर्तमान में भी लेकर आए हैं और समाज का मान बढ़ाया है। ऐसे महान आदरणीय सुशील ओझा जी हमारे मध्य उपस्थित है ।
बूंदी के विधायक हरिमोहन शर्मा ने भी राजनीति में ब्राह्मण समाज घटते प्रतिनिधित्व पर चिंता व्यक्त की और एकजुट होने की बात कहीं।
लक्ष्मण गोड़ ने वोट वेस्ट न करने, बच्चों की शिक्षा पर जोर दिया और कहां की आज सर गिनने की आवश्यकता है संख्या बल दिखाना है। वही कार्यक्रम को रामकुमार दाधीच, क्रांति तिवारी सहित कहीं समाज बंधु ने संबोधित किया।
भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) अपने धन्यवाद संबोधन में कहा की आज शहर, जिला, संभाग ही नहीं हिंदुस्तान के सभी ब्राह्मण बंधु जो एक माला के रूप में कंधे से कंधा मिलाकर ब्राह्मण समाज के इस मंच से सुशोभित कर रहे हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं सभी का
हृदय की अतल गहराइयों से आपका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
उन्होंने कहा कि जयपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजस्थान ब्राह्मण खड़ा रहेगा। वही कार्यक्रम में राष्ट्रीय एकता समाज की दशा और दिशा पर मंथन हुआ।
इसी दौरान मुख्य अतिथि में राजीव दत्ता ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष, विधायक अरुण चतुर्वेदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर उनकी ओर से प्रेषित समाज के नाम संदेश को प्रसारित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन से हुआ। जहां परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
इससे पूर्व आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों को साफा बंधवा, दुपट्टा धारण करवा, पुष्पहार से स्वागत किया गया। वही अलग-अलग जिलों आए लोगों ने सुशील ओझा का भव्य स्वागत किया।
विप्र फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद गौतम ने बताया कि समारोह में अतिथियों के रूप में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा मुख्य वक्ता रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) की। विशिष्ट अतिथियों में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस डी शर्मा, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, विधायक हरिमोहन शर्मा बूंदी, लक्ष्मण गोड़, पूर्व आईजी, रामकुमार दाधीच, हरिप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड, राजेंद्र भारद्वाज ओएसडी उपमुख्यमंत्री, जी पी शुक्ला आईएएस जयपुर, जितेंद्र शर्मा, नरेंद्र शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री विप्र फाउंडेशन, पूर्व महापौर सुमन श्रृंगी, श्रीमती राखी गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस, आकाश इंस्टीट्यूट राजस्थान के रीजनल डायरेक्टर अखिलेश दीक्षित, प्रमुख महासचिव हरिसूदन शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्षा शशि शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी के अलावा उमा शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बूंदी ममता तिवारी अतिरिक्त संभागीय आयुक्त कोटा, कृष्णा शुक्ला अतिरिक्त जिला कलेक्टर फीलिंग, गंगा साईं शर्मा, लोकेंद्र पालीवाल डीवाईएसपी , महावीर शर्मा एडिशनल एसपी, मनीष शर्मा एडिशनल एसपी और सियाराम लालसोट, सुरेंद्र शर्मा सवाई माधोपुर, हरि ओम प्रधान, रामचरण शर्मा रामगंज मंडी, नवल किशोर श्रृंगी संरक्षक विप्र फाउंडेशन, अजय शर्मा, जगदीश शर्मा पिए सहित विप्र फाउण्डेशन राजस्थान जोन 1ई, के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, रावतभाटा झालरापाटन, रामगंजमंडी, बिजोलिया, मांडलगढ़ सहित विभिन्न गांव, कस्बे और ढाणियों के अध्यक्ष अपनी पूरी कार्यकारिणीक साथ उपस्थित रहे।
संतों का मिला सानिध्य
रंजीतानन्द महाराज, महंत श्रीसिद्ध मंगलेश्वरी मठ, शैलेंद्र भार्गव,गोदावरी धाम, लक्ष्मण दास महाराज रामधाम, बालकिशन महाराज काकोड, आदि संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ।
बेटियों ने बेधड़क दिया परिचय
प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री हरिसूदन शर्मा ने बताया कि परिचय सम्मेलन में गांव, कस्बों सहित विदेश में जॉब करने वाले एनआरआई युवक-युवतियों ने अपने मनपंसद जीवनसाथी के लिए अपना जीवन परिचय दिया।
परिचय स्मारिका का विमोचन
गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान परिचय स्मारिका का विमोचन भी किया गया जिसमें अभिभावकों को प्रतिभागियों की उम्र, शिक्षा, गौत्र, जॉब आदि की जानकारी समाहित हैं।
ठाकुरजी की सजी झांकी, लगाया छप्पन भोग
गौतम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग की झांकी एवं भवाई नृत्य ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। वही इस्कॉन की तरफ से हरे राम- हरे कृष्णा संकीर्तन ने भी लोगों को भक्ति के सागर में डुबो दिया।
शुगर, बीपी की हुई निशुल्क जांच कैंप उमड़े लोग
जगदीश शर्मा (पीए) ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बाहर पंडाल में निशुल्क बीपी एवं शुगर जांच का कैंप लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लाभ लिया। डेंटल कैंप में रोगियों ने निशुल्क दांतों की जांच कराई।
कार्यक्रम का संचालन प्रेम शास्त्री ने किया।