Sanjay kumar
लखनऊ, 23 दिसंबर – चिनहट क्षेत्र में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में 42 लॉकर तोड़ने वाले गिरोह के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य को हिरासत में लिया गया है। दूसरी कार में सवार चार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने चोरी किए गए लाखों रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, देसी कट्टा, कारतूस और लॉकर काटने वाला कटर बरामद किया है।
कैसे हुई मुठभेड़?
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, “चिनहट थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि बैंक लूट में शामिल बदमाश दो कारों में सवार होकर अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत चेकिंग शुरू की। इस दौरान संदिग्ध कारों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविंद कुमार (22) के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल भेजा गया है।”
उनके अनुसार, “दो अन्य बदमाश, बलराम कुमार (28) और कैलाश बिंद (28), को मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चोरी किए गए माल का खुलासा हुआ है।”
फरार आरोपी कौन हैं?
डीसीपी ने बताया कि इस घटना को कुल सात बदमाशों ने अंजाम दिया। चार बदमाश—मिथुन कुमार, सोबिंद कुमार, सन्नी दयाल और विपिन कुमार वर्मा—फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच की कई टीमें सक्रिय हैं।
बरामदगी और गिरोह की साजिश
पुलिस ने बताया कि बदमाशों के पास से 3 लाख रुपये नकद, सोने और चांदी के आभूषण, देसी कट्टा, कारतूस, और लॉकर काटने का इलेक्ट्रॉनिक कटर बरामद किया गया है। चोरी के आभूषणों का मूल्यांकन किया जा रहा है।
कैसे की गई थी चोरी?
शनिवार रात बदमाशों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और 42 लॉकर तोड़े। उन्होंने अत्याधुनिक कटर का इस्तेमाल किया और तीन घंटे से अधिक समय तक बैंक में रहे। सीसीटीवी फुटेज में चार नकाबपोश बदमाशों को देखा गया था।
डीसीपी शशांक सिंह ने कहा, “यह गिरोह बेहद शातिर है। इन्होंने चोरी के दौरान न केवल बैंक के अलार्म सिस्टम को ठप किया बल्कि इलेक्ट्रॉनिक कटर का इस्तेमाल कर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया।”
24 घंटे में खुलासा
डीसीपी ने बताया, “बैंक चोरी की घटना के बाद 24 घंटे के अंदर मुठभेड़ कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। शेष फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। हम जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेंगे।”
बैंक की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना बैंक सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। डीसीपी शशांक सिंह ने कहा कि बैंक प्रबंधन को सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने होंगे। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को पकड़ने और चोरी का पूरा माल बरामद करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी को इन फरार बदमाशों के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत नजदीकी थाने में संपर्क करें।
यह समाचार खबर लिखे जाने तक का अपडेट और विभिन्न स्रोतों व पुलिस बयानों पर आधारित है।