प्रमुख संवाद
झालावाड़, 22 दिसंबर।
झालावाड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। कोतवाली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अफीम दूध की तस्करी कर रहे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में इस्तेमाल की जा रही एक लक्जरी कार भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 1 किलो अफीम का दूध बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ और अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने खंडिया नाका पर नाकाबंदी की। चेकिंग के दौरान एमपी पासिंग एक लक्जरी कार को रोका गया, जिसमें बैठे 5 लोगों से पूछताछ की गई।
पूछताछ में उनके अलग-अलग स्थानों के होने पर संदेह के आधार पर तलाशी ली गई, जिसमें 1 किलो अफीम का दूध बरामद किया गया। फिलहाल पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
झालावाड़ पुलिस की इस कार्रवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। पुलिस की इस सफलता से मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है।