प्रमुख संवाद
युवक-युवती परिचय सम्मेलन में एनआरआई भी देंगे परिचय
कोटा, 21 दिसम्बर। विप्र फाउंडेशन कोटा के तत्वाधान में 22 दिसम्बर को मंगलेश्वरी गार्डन, रंगबाड़ी रोड कोटा पर आयोजित होने वाले विशाल अन्नकूट एवं परिचय सम्मेलन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3 बजे पूजा अर्चना से शुरू होगा। जहां कार्यक्रम में समाज की दशा और दिशा पर मंथन और चिंतन किया जाएगा। समारोह में विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक व संयोजक सुशील ओझा मुख्य वक्ता होंगे एवं राजीव दत्ता ओएसडी लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य अतिथि रहेंगे, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के संरक्षक एस डी शर्मा का सानिध्य भी हमें प्राप्त होगा।
कार्यक्रम में जयपुर विधायक गोपाल शर्मा, विधायक आचार्य बालमुकुंद, विधायक अरुण चतुर्वेदी के साथ लक्ष्मण गोड़ पूर्व आईजी, हरिप्रसाद शर्मा पूर्व अध्यक्ष कर्मचारी चयन बोर्ड, जी पी शुक्ला आईएएस जयपुर भी उपस्थित रहेंगे। हाड़ोती के ब्राह्मण विधायकों में संदीप शर्मा, विधायक हरिमोहन शर्मा, पूर्व विधायक अशोक डोगरा, ममता शर्मा तथा राखी गौतम प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस भी हमारे बीच रहेगी, वही संभाग के ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि परिचय सम्मेलन में विदेश जॉब करने वाले एनआरआई युवक-युवती भी अपने मनपंसद जीवनसाथी के लिए अपना जीवन परिचय देंगे। जिनमें 300 से अधिक युवतिया शेष युवक शामिल रहेंगे। वहीं उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भव्य भजन संध्या, छप्पन भोग की झांकी एवं भवाई नृत्य का कार्यक्रम रहेगा।
गौतम ने बताया कि इस्कॉन की तरफ से हरे राम- हरे कृष्णा संकीर्तन आयोजित किया जाएगा। और आने वाले समाज बंधुओ के लिए नि शुल्क बीपी एवं शुगर जांच का कैंप लगाया जाएगा साथ ही, डेंटल जांच भी होगी और कार्यक्रम डिस्पोजल फ्री रहेगा। सिर्फ कागज से निर्मित गिलास या स्टील के लौटे आदि का उपयोग करेंगे। इस आयोजन में मातृशक्ति भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेगी।व ही युवा टीम भी व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे।
शुद्ध स्वच्छ होगी भोजन व्यवस्था
प्रदेश प्रमुख संगठन मंत्री हरिसूदन शर्मा व फाउंडेशन के प्रदेश प्रवक्ता रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि अन्नकूट महोत्सवम में भोजन की शुद्ध स्वच्छ व्यवस्था रहेगी।
इस दौरान भुवनेश्वर शर्मा (चच्चू भैया) हरिसूदन शर्मा, रमेश शर्मा सुनील शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा, दिवाकर शर्मा, नरेंद्र नंदवाना, सुरेंद्र नंदवाना, ओमप्रकाश नंदवाना, रमेश चंद्र गौतम, रिटायरवान पारिक, विष्णु शर्मा, राजेश शर्मा, हरीश शर्मा, नरेश शर्मा, दुष्यंत दाधीच, जगदीश शर्मा, भीमजी गौतम, विनोद जेलर, चंद्र शेखर कटारा, अजय चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।