प्रतापगढ़ की सुशीला मीणा: जहीर खान जैसा गेंदबाजी एक्शन, सचिन तेंदुलकर और जहीर ने की तारीफ, देशभर में छाईं

Sanjay kumar, 21 Dec.

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की बेटी सुशीला मीणा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। उनके गेंदबाजी एक्शन को क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और जहीर खान ने सराहा है। सचिन ने वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर कर जहीर खान को टैग करते हुए लिखा, “सरल, सहज और बेहद प्यारा। उनके गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है।” जहीर खान ने भी जवाब में सुशीला की तारीफ करते हुए उनके एक्शन को “सहज और प्रभावशाली” बताया।

सुशीला के इस प्रदर्शन पर राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी उनकी प्रशंसा की। उपमुख्यमंत्री ने इसे प्रदेश का गौरव बताया और सुशीला को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

सुशीला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने खेल से देश का नाम रोशन करना चाहती हैं। खेल जगत के दिग्गजों की तारीफ से सुशीला को न केवल राष्ट्रीय पहचान मिली है, बल्कि उनके उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएं भी प्रबल हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!