Sanjay kumar
21 दिसंबर, शनिवार, 2024
जयपुर: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस मुलाकात की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर साझा करते हुए लिखा, “विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
राजे और पीएम मोदी की यह मुलाकात हाल ही में 17 दिसंबर को जयपुर में हुई पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) के उद्घाटन के बाद दूसरी बार है। जयपुर में हुए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भी राजे पूरी सक्रियता के साथ दिखाई दी थीं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी से लेकर उद्घाटन सत्र में उनके साथ मौजूद रहना, राजे की सक्रिय भूमिका को दर्शाता है।
पीएम मोदी ने करी थी राजे की तारीफ
जयपुर में 17 दिसंबर को PKC-ERCP परियोजना के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वसुंधरा राजे की सराहना करते हुए कहा, “राजस्थान में विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत जी के समय से शुरू हुई थी। वसुंधरा जी ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया और इसे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।”
राजे ने समिट में जताया पीएम मोदी का आभार
राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान मीडिया से बातचीत में वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा था कि उनकी सोच और योजनाओं से राजस्थान को नई दिशा मिलेगी। MSME को लेकर पीएम द्वारा कही गई बातों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि यह कदम प्रदेश की जनता के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगे।
राजनीतिक गलियारों में पीएम मोदी और वसुंधरा राजे की यह लगातार दूसरी मुलाकात चर्चा का विषय बनी हुई है, जिससे आगामी राजनीति के संकेतों पर भी नजरें टिकी हैं।