प्रमुख संवाद
कोटा, 20 दिसम्बर।राजस्थान राज्य सहकारी भूमि विकास बैंक लि. जयपुर की 60वीं साधारण सभा की बैठक का विभिन्न मांगों को लेकर 21 से अधिक अध्यक्षगणों के द्वारा बहिष्कार किया गया है। भूमि विकास बैंक कोटा के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक झालाना डूंगरी स्थित सहकारी शिक्षा एवं प्रबन्ध संस्थान (राईसेम) के सभा कक्ष में आयोजित की गई थी। जिसमें भाग लेने के लिए राजस्थान की विभिन्न जिला भूमि विकास बैंकों के 21 से अधिक अध्यक्ष पहुंचे थे। बैठक में रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग द्वारा भाग नहीं लिए जाने से नाराज अध्यक्षों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।
भूमि विकास बैंक कोटा के अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यक्षों की ओर से प्राथमिक बैंकों में गत 2 वर्षों से 2023-24 व 2024-25 में एकमुश्त समझौता योजना (ओटीएस) लागू करने, नाबार्ड द्वारा पुनर्वित जारी करने, प्राथमिक बैंकों को ऋण वितरण लक्ष्य आवंटित करने तथा राज्य की भूमि विकास बैंकों में 30-40 वर्षों से पेंडिंग चल रही कार्मिकों की भर्ती सम्बन्धी निर्णय करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न जिलों के अध्यक्ष गणों ने मांगें नहीं माने जाने पर बैठक का बहिष्कार किया है।