सीसवाली मे पहली बार चाकू बाजी की घटना, चाकू लगने से युवक गम्भीर घायल !


लेखराज शर्मा

बारां, 19-अक्टूबर – सीसवाली कस्बे मे पहली बार चाकू बाजी की घटना का मामला सामने आया है !
सीसवाली कस्बे के निचले मौहल्ले के मिश्रा जी की टेक के पास अज्ञात व्यक्ति ने एक 19 वर्षीय अंकुश प्रजापति पर तापड़ तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया !
मामला इस प्रकार से है गुरूवार सुबह के लगभग 11 बजे अंकुश के अज्ञात ईस्टाग्राम से मेसेज आया कि निचली बस्ती मिश्रा जी की टेक नदी किनारे आना है जिस पर अंकुश पुत्र रामप्रसाद प्रजापति उम्र 19 वर्ष बुलाएं गये स्थान पर पहुंच गया जहा पर घात लगाएं बैठे अज्ञात व्यक्ति ने अंकुश पर लकड़ी से सिर पर वार किया जिससे सिर फूट गया बाद मे चाकू से तापड़ तोड़ वार करते हुए पीठ पर 5 व पेट पर 2 घाव कर दिये जिससे अंकुश घायल हो गया अंकुश को खून मे लथ-पथ किसी ने स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहा पर चिकित्सको ने उपचार किया व हालात को देखते हुए कोटा रेफर किया !
कस्बे में हुई चाकू बाजी की घटना को लेकर सैकड़ो कस्बेवासियो ने मिलकर थाने मे पहुंचकर सीऔ सोजी लाल मीणा वृत अन्ता को ज्ञापन सौंपा गया ! ज्ञापन मे बताया कि हमलावरो को तुरंत गिरफ्तार कर मामले का तुरंत खुलासा किया जाएं एव दौशियो को उचित दंड़ दिया जाएं दौशियो को छोड़ा नही जाएं निर्दोष लोगों को परेशान नही किया जाएं एव पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए !
गुरूवार सुबह ग्यारह बजे का मामला है कस्बे के अंकुश पुत्र रामप्रसाद प्रजापति उम्र 19 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति ने ईस्टाग्राम से मैसेज कर नदी किनारे निचले मौहल्ला मिश्रा जी की टेक के पास बुलाया ओर वारदात को अंजाम दिया ! पुलिस द्वारा पर्चा बयान लेकर एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच सुरू कर दी है मामले का जल्दी खुलासा कर दिया जायेगा घटना स्थल का मोका मुआयना कर लिया गया है फिलहाल तो एक व्यक्ति का होना सामने आया है बाकी जाँच के बाद पता चलेगा !
डिप्टी सोजी लाल मीणा वृताधिकारी वृत अन्ता !
यह टीमें जुटी मोबाइल की जांच मे !
मामले की जाँच के लिए फॉरेनसिक व इस्पेसल टीम को बुलाया गया है वहीं हमलावरो ने मूसा भाई क्लब नाम की अज्ञात आईडी से फोन कर घायल को घटना स्थल पर बुलाया था जिसकी जाँच जारी है।
सोजी लाल मीणा वृताधिकारी वृत अन्ता , सीआई महेन्द्र मीणा मागरोल मय पुलिस जाप्ता के मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!