प्रमुख संवाद
जयपुर, 18 दिसंबर।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ए.सी.बी.) द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डूंगरपुर जिले में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल कच्छावा को 2 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान अभियंता के कोटा स्थित आवास की तलाशी में 9 लाख 22 हजार रुपये नकद सहित कुल 4 करोड़ 16 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।
तलाशी में बरामद संपत्तियाँ:
नकद राशि: 9 लाख 22 हजार रुपये,
एफ.डी.आर. एवं बचत पत्र: 87 लाख रुपये से अधिक,
बचत खातों की जमा राशि: 88 लाख 32 हजार रुपये,
अचल संपत्ति: 1 करोड़ 16 लाख रुपये के भूखंड व दस्तावेज
ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ मामला एसीबी अधिनियम के तहत पंजीकृत कर लिया गया है। कोटा ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एसीबी) स्मिता श्रीवास्तव के निर्देश पर आगे की जांच जारी है। एसीबी द्वारा आरोपी के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में विस्तृत जांच की जाएगी।