Sanjay kumar, 17 Dec.
Jaipur : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान के दादिया में आयोजित ‘एक वर्ष-परिणाम उत्कर्ष’ कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग किसानों के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, वे न खुद किसानों के लिए कुछ करते हैं और न ही दूसरों को ऐसा करने का मौका देते हैं।
इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने 46,300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 ऊर्जा, सड़क और रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह परियोजनाएं राजस्थान के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी।
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा,
“कांग्रेस ने इस परियोजना को वर्षों तक लटकाए रखा। हमारी सरकार ने इसे स्वीकृति देकर आगे बढ़ाया। इससे 21 जिलों को सिंचाई और पेयजल मिलेगा, जिससे दोनों राज्यों का विकास तेज होगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बताया कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने नर्मदा नदी का पानी राज्य के दूर-दराज हिस्सों तक पहुंचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया, लेकिन कांग्रेस और कुछ एनजीओ ने उसमें भी अड़ंगा डालने की कोशिश की।
उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना का उदाहरण देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद संवाद और सहयोग के माध्यम से समाधान निकाला गया।
राजस्थान सरकार की सराहना
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि उनकी टीम ने विकास को नई दिशा और गति दी है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकारें अब देशभर में सुशासन का प्रतीक बन चुकी हैं।
महिला सशक्तिकरण पर फोकस
प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि,
“21वीं सदी का भारत तब मजबूत होगा जब हमारी नारी शक्ति सशक्त बनेगी।”
इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर खुले छत वाले वाहन में सवार होकर लोगों का अभिवादन किया और राजस्थान को ‘विकास की नई ऊंचाइयों’ तक ले जाने का संकल्प दोहराया।