प्रमुख संवाद
कोटा, 16 दिसंबर।
जयपुर के उत्कर्ष कोचिंग संस्थान में एसी गैस लीक की घटना से छात्रों के बेहोश होने के गंभीर मामले पर कोटा एनएसयूआई ने आवाज उठाई है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
विशाल मेवाड़ा ने कहा, “यह घटना छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। कोचिंग संस्थान और प्रशासन की लापरवाही ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। भाजपा सरकार का कोई भी प्रतिनिधि घटना स्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे साफ है कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है।”
छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता
कोटा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव स्वप्निल शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा सरकार शिक्षा को व्यापार में बदल रही है और छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं कर रही।” उन्होंने कोटा के सभी शिक्षण संस्थानों की मानकों के अनुसार जांच कराने की मांग की।
एनएसयूआई की मांग:
- घटना की निष्पक्ष जांच हो।
- दोषी कोचिंग संस्थान पर सख्त कार्रवाई की जाए।
- कोटा के सभी शिक्षण संस्थानों की मानकों के आधार पर जांच सुनिश्चित हो।
एनएसयूआई ने चेतावनी दी कि अगर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन छात्रों के भविष्य की सुरक्षा के लिए आंदोलन करेगा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख नेता:
ज्ञापन देने के दौरान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विशाल मेवाड़ा के साथ कांग्रेस जिला सचिव स्वप्निल शर्मा, एनएसयूआई पूर्व जिलामहासचिव अंकित पांचाल, छात्रसंघ सचिव योगेश चावला, जिलामहासचिव भव्य पोरवाल, छात्रसंघ महासचिव रजत कुमार, छात्रनेता सौरभ मीणा और चेतन नागर उपस्थित रहे।