बढ़ी हुई मज़दूरी और एरियर का शीघ्र मिले भुगतान – एच एम एस ने मुख्य अभियन्ता को दिया सी एम डी के नाम पत्र

प्रमुख संवाद

कोटा 16 दिसम्बर। हिन्द मज़दूर सभा से संबद्ध थर्मल ठेकेदार वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी के नैतृत्व में थर्मल के मुख्य अभियन्ता के एल मीणा से मिला और सी एम डी के नाम पत्र सौंपकर बढ़ी हुई मज़दूरी लागू करवाने और अब तक किये भुगतान का एरियर दिलवाने हेतु ठेकेदारों को आदेश जारी करने की माँग की।

अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी ने बताया कि श्रम विभाग ने 13 दिसम्बर को बढ़ी हुई दर का नोटिफिकेशन जारी कर दिया हे श्रमिकों की दर में 26 रुपये वृद्दि की हे जो 1 जनवरी 2023 से देय हे।

थर्मल प्लांटों में ये दरें सी एम डी के आदेश के बाद ही लागू होती हें इसलिये सी एम डी के नाम पत्र देकर माँग की हे कि उत्पादन निगम की और से तुरन्त आदेश जारी कर सभी थर्मल प्लांटों में नई न्यूनतम मज़दूरी लागू करवाई जाये और 1 जनवरी 2023 से 30 नवम्बर 2024 तक की अवधि का एरियर भुगतान अतिशीघ्र सुनिश्चत करवाया जाये
साथ ही ठेका श्रमिकों के वाहन गेट पास की अवधि तीन माह से बढ़ाकर छः माह करने के लिये भी वार्ता की गई जिस पर मुख्य अभियन्ता महोदय द्वारा पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया।

वार्ता में अध्यक्ष आज़ाद शेरवानी, सहायक महासचिव महावीर शर्मा, शिवकुमार शर्मा, पप्पू ख़ान, शाकिर अली, भगतसिंह शक्तावत, नवल गोस्वामी, राजेश भट्ट इत्यादि यूनियन पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!