8वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का कोटा में हुआ आगाज


प्रमुख संवाद

कोटा, 16 मार्च 2024
कोटा के मल्टीपर्पस स्कूल, गुरनपुरा में 8वीं राज्य स्तरीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2024-25 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं और खेल को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में 22 जिलों से 500 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का संचालन हैंडबॉल प्रशिक्षक नीता डांगी ने बखूबी किया, जिन्होंने अपनी कुशल वक्तृत्व शैली से आयोजन में समां बाँध दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत नागर (अध्यक्ष, कोटा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन) ने की।

मुख्य आयोजक एवं गणमान्य व्यक्ति:

कमल गोस्वामी (पैट्रन, थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया)

रविंद्र विजय (संयोजक)

हसन खान (महासचिव, कोटा रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन)

संदीप पॉल (सेक्रेटरी, चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया)

अशरफ खान (नेशनल टेक्निकल एडवाइजर एवं प्रोफेशनल कोच)

लोकश बाल्की और महावीर महावर (संयुक्त सचिव)

राघव जांगिड (तकनीकी प्रभारी)

प्रतियोगिता की विशेषताएँ:

प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु समूहों में रोमांचक प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 5 से 17 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने स्केटिंग की कला का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण:

खिलाड़ियों द्वारा रिले रेस, स्पीड स्केटिंग और अन्य रोचक मुकाबलों का आयोजन। विशेष प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य आयोजक हसन खान ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा:
“इस आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को सही मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाना है।”

समापन समारोह:

प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा शर्मा, वैशाली खत्री, गुफरान खान, सुरज शर्मा, शुभम मीना और आनंद किशोर (P.E.T) का विशेष योगदान रहा।

आयोजन संचालन:

कार्यक्रम का कुशल संचालन हैंडबॉल प्रशिक्षक नीता डांगी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया और दर्शकों की सराहना पाई। उन्होंने यह अवसर पर कहा “खेल में अनुशासन और समर्पण से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है, और इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह यही दर्शाता है।”



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!