लेखराज शर्मा
बारां, 16 दिसंबर। जिले के अंता में रिस्तो को तार तार करने वाला मामला सामने आया जिसमे पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी थी। मामले में अंता पुलिस ने 36 घण्टो में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अंता पुलिस को मोलकी गाँव के पास ड्रेन में शव मिला था जिसके सिर पर चोट के निशान होने से परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी थी, जिसके बाद अंता पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की गयी ओर अंता पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से हत्या का खुलासा किया और आरोपी पत्नी गुड्डी बाई व साढू सत्यनारायण को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अंता के समीप मोलकी गांव के पास ड्रेन में शव मिला था जिसके सिर पर चोट के निशान होने से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। अंता पुलिस टीम व डीएसटी टीम की सहायता से आरोपी महिला गुड्डी बाई व सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी सत्यनारायण ने पहले मृतक धर्मराज को शराब पिलाई बाद में ड्रेन में पत्थर से वॉर कर हत्या की गई थी ओर दोनो आरोपियों ने घटना करना कबूल किया।