प्रमुख संवाद
कोटा, 15 दिसम्बर।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के अंतिम दिन रविवार को 250 से अधिक दिव्यांगों ने पंजीकरण करवाकर लाभ उठाया। शिविर के व्यवस्थापक रोटरी क्लब कोटा के
अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि शिविर के समापन में मुख्य अतिथि लाडपुरा विधायक कल्पना देवी ने शिविर का अवलोकन कर दिव्यांगों से बात की। समापन समारोह की अध्यक्षता राजस्थान रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने की। उन्होंने दिव्यांगों को शुभकामनाएं प्रदान की। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संचालक प्रवीण भंडारी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में कुल 500 से अधिक दिव्यांगों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स, बैसाखियाँ, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग ऐड- कान से सुनने की मशीन निशुल्क प्रदान की गई।
प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुपम शर्मा ने बताया कि शिविर में रोटरी क्लब कोटा द्वारा दिव्यांगों के भोजन की व्यवस्था की गई। क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि शिविर में गणमान्य नागरिक एसके राठौर, शशिराज कपूर, मनीष चतुर्वेदी ने सेवाएं दी। संजय शर्मा, गोपाल जैन, एडिशनल एसपी बीएस हिंगड़, एके जैन, डॉ. राजीव नारंग सहित गणमान्य व्यक्ति शिविर में उपस्थित रहे।