प्रमुख संवाद, 15 दिसंबर।
कोटा: कोटा रिटेल केमिस्ट क्लब द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि (15 दिसंबर) के अवसर पर श्रीराम ब्लड बैंक, तलवंडी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 21 दवा विक्रेताओं ने रक्तदान कर सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कोटा रिटेल केमिस्ट क्लब के अध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने रियासतों के एकीकरण के माध्यम से भारत की एकता और अखंडता की नींव रखी। उनके योगदान को देश का हर नागरिक हमेशा याद रखेगा। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान करना, उनके प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।”
इस अवसर पर कोटा-बूंदी के सहायक औषधि नियंत्रक प्रह्लाद मीना एवं रामपुरा सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले दवा विक्रेताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक प्रयासों से न केवल मानवता की सेवा होती है, बल्कि समाज को सकारात्मक संदेश भी मिलता है।
दवा विक्रेताओं ने रक्तदान कर लौह पुरुष के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। यह आयोजन सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति केमिस्ट क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और ऐसे प्रयास भविष्य में भी जारी रहेंगे।