प्रमुख संवाद, 15 दिसंबर।
कोटा | वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्री डी. एल. एड परीक्षा 2024 में प्रवेश से वंचित रहे तथा रिफंड के लिए आवेदन करने वाले 1,04,442 अभ्यर्थियों को रिकोर्ड एक माह के अल्प समय में रूपए 30,28,81,800 का भुगतान कर दिया गया है | रिफंड प्रभारी चक्रधर वर्मा ने बताया कि प्रथम बार 3 अक्टूबर से रिफंड हेतु पोर्टल खोला गया था | छात्र हित को ध्यान में रखते हुए 11 नवम्बर तक अन्तिम आवेदन लिए गए | उक्त तिथि तक रिफंड हेतु पात्र 1,17,793 अभ्यर्थियों में से 92 प्रतिशत ने ऑनलाइन आवेदन किया |
परीक्षा समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि प्राप्त आवेदनों की कार्यालय द्वारा सावधानीपूर्वक जांच करने पर 2856 अभ्यर्थिओं द्वारा प्रदत बैंक खाता विवरण नियमानुसार नहीं पाया गया | जिसके लिए अभ्यर्थियों को अपने आवेदन में ऑनलाइन संशोधन करना है |
सह समन्वयक डॉ संदीप हुड्डा ने बताया की शेष 8 प्रतिशत लगभग नौ हजार अभ्यर्थिओं को अन्तिम अवसर देते हुए 16 दिसंबर से 25 दिसंबर के मध्य पुनः ऑनलाइन रिफंड पोर्टल खोला जाएगा | इसके उपरांत किसी भी परिस्थिति में रिफंड हेतु आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे | पूरी टीम द्वारा प्रतिदिन लगभग एक करोड़ की राशि के वेरीफिकेशन का कार्य सम्पादित किया गया|अशोक कुमार जैन, राज कुमार सोनी, विनोद जैन, आदित्य, भरत, देवेंद्र, अरुण, प्रेम,नकुल, पूरण और रतन सिंह के सम्मिलित प्रयासों से यह संभव हो पाया|