संजय कुमार
कोटा, 15 दिसंबर।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा रोटरी क्लब कोटा में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर के पहले दिन 300 से अधिक दिव्यांगजनों ने पंजीकरण करवाकर उपकरण प्राप्त किए। शिविर का उद्घाटन जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने किया। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम के जनरल मैनेजर वीनू मेहता ने अध्यक्षता की और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की संयुक्त निदेशिका सविता कृष्णैया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के संचालक प्रवीण भंडारी ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजनों को जयपुर फुट, कृत्रिम हाथ, कैलिपर्स, बैसाखियाँ, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर और हियरिंग एड जैसी उपकरण निशुल्क वितरित किए गए। प्रोजेक्ट चेयरमैन अनुपम शर्मा ने बताया कि यह शिविर आज (रविवार) को भी जारी रहेगा। शिविर का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांगता कार्ड, आधार कार्ड, एवं जाति प्रमाण पत्र लेकर आएं।
पहले दिन के शिविर में शहर के कई गणमान्य नागरिकों, जैसे सीएम बिरला, प्रद्युम्न कुमार पाटनी, सुरेश अग्रवाल, डॉ. साकेत गोयल, लक्ष्मण सिंह खींची, राजेंद्र खंडेलवाल, मथुरेश बागला, क्रांति जैन, उमेश गोयल और संजय गोयल ने भाग लिया। शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला कलेक्टर ने स्वयं किया और व्यवस्थाओं की सराहना की।
क्लब के अध्यक्ष मुकेश व्यास और सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने शिविर में सहयोग देने वाले सभी संगठनों और व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया। शिविर का उद्देश्य दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन को सशक्त बनाना है।