प्रमुख संवाद, 14 दिसंबर।
कोटा। जेके पवेलियन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, कोटा में बहुप्रतीक्षित जेपीएल सीजन—2 का भव्य शुभारंभ शनिवार को किया गया। चैयरमेन मनीष चाण्डक ने बताया कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रेम भाटिया , निदेशक भाटिया एंड कंपनी ने विधिवत उद्घाटन किया। समारोह में विशेष अतिथि जेसी राजकुमार जैन, संस्थापक चेयरमैन जेएसी,रवि अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएसी, और जेसी विभोर लोढ़ा, जोन अध्यक्ष मौजूद रहे। इस अवसर पर जेसी मनीष चांडक, जोन चेयरमैन,जेसीआई एलुमनी क्लब, जोन V ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।
मुख्य अतिथि प्रेम भाटिया ने अपने उद्घाटन भाषण में खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना का संचार करता है।पहले दिन के मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी पूरे उत्साह के साथ अपनी पसंदीदा टीमों का समर्थन किया और खिलाड़ियों की हौसलाआफजाई की।
पहले दिन के मुकाबले
जेपीएल में पहले दिन कुल चार रोमांचक लीग मैच खेले गए। सभी मुकाबले कड़ी प्रतिस्पर्धा और रोमांच से भरपूर रहे। पहला मुकाबला में सीए वारियर्स ने ने 12 ओवर में 95/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में आजाद रॉयल 70/8 तक ही पहुंच सकी।
सीए वारियर्स ने यह मुकाबला 25 रनों से जीत लिया।
दूसरा मुकाबला भामाशाह बिलास्टर ने एसएसआई चैलेंजर को हराते हुए
34 रनों से अपने नाम किया। वही दिन के तीसरे मुकाबले में चित्तोड़ चेतक अपने नाम किया। वहीं चितौड वॉरियर व जेएसी के बीच हुए मुकाबला एक तरफा रहा। चितौड वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.4 ओवर में केवल 49 रनों पर ऑलआउट हो गई।जेएसी ने JAC की टीम ने 5.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया।