प्रमुख संवाद
कोटा, 14 दिसंबर। कोटा के गीता भवन में एक अनूठा श्री श्याम महोत्सव आयोजित किया गया, जिसमें खाटू श्याम के प्रति भक्तिभाव के साथ-साथ सामाजिक सरोकार को भी पूरा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया कि श्री श्याम महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को गीता भवन में हिंदू रीति-रिवाज से पांच जरूरतमंद बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ।
शाम को दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिका देवांशी सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज में भक्तों को भक्ति रस से सराबोर किया। खाटू श्याम का विशाल दरबार सजाया गया और भक्ति-भाव से बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए। कार्यक्रम में संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त हुआ।
गोदावरी धाम के महंत शैलेन्द्र भार्गव, मंगलेश्वरी मठ के महंत एवं आनंद धाम पीठाधीश्वर रंजीतानंद महाराज, जगतमाता मंदिर से गुरुजी और मां शक्तिपीठ से पूज्य दीदी मां ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। भारत विकास परिषद के किशन पाठक और बीकेपी के संयोजक अनिल तिवारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
सोने-चांदी सहित 121 उपहार सौंपे गए
अभिषेक शर्मा ने बताया कि वर-वधु को सोने और चांदी के 11 आभूषणों सहित 121 उपहार भेंट किए गए। इनमें सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल, बिछिया, चांदी के सिक्के, ड्रेसिंग टेबल, सेंटर टेबल, पलंग, अलमारी, गद्दे, कुर्सी, प्रेस, मिक्सर, कलर टीवी, साड़ियां, पैंट-शर्ट, घड़ी, कैसरोल, भगवद्गीता, रामचरितमानस और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल थीं।
आयोजन बना एक सार्थक मिसाल
संयोजक अभिषेक शर्मा ने अपील करते हुए कहा कि समाज में होने वाले सामाजिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन और आयोजन तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक सरोकारों को भी पूरा करें। इसी प्रेरणा से यह सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। अभिषेक शर्मा ने बताया कि विवाह समारोह में बेटियों रामचरित मानस,गीता सौप कर नवयुगल जोडो को सनातन परम्परा व आध्यात्म में जुडाव की अपील भी की गई है।
बाबा श्याम का सजा दरबार, भजनों की बही सरिता
संयोजक प्रिंस शर्मा ने बताया कि गीता भवन में बाबा श्याम का विशेष दरबार सजाया गया। मकराना के मंदिर में बाबा को दिल्ली और कोलकाता के विशेष फूलों से सजाया गया। भक्ति भाव से बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए।दिल्ली की सुप्रसिद्ध भजन गायिका और बाबा श्याम की अनन्य भक्त देवांशी सोलंकी ने अपनी सुरीली आवाज में भजनों और कीर्तन से भक्तों को भक्ति रस में डुबो दिया। उन्होंने “रात बाबा आज थाने आणो है”, “मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने ये दोनों हाथ”, “हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है”, “आज किसने है तुमको सजाया बाबा” और “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है” जैसे भजनों की प्रस्तुति से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
निकलेगी श्याम निशान यात्रा
अभिषेक शर्मा ने बताया कि रविवार, 15 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की विशाल निशान यात्रा रामपुरा महारानी स्कूल से आरंभ होकर अग्रसेन बाजार, सब्जी मंडी, गांधीजी की पुल, कैथूनी पोल, सूरज पोल, गुमानपुरा मावा मंडी, वल्लभनगर चौराहा, टिलेश्वर चौराहा, सीएडी सर्कल, दादाबाड़ी चौराहा, और दादाबाड़ी छोटा चौराहा होते हुए रामधाम आश्रम तक पहुंचेगी। इस यात्रा में श्याम प्रेमी खाटू श्याम के जयकारों के साथ भक्तिभाव से निशान यात्रा निकालेंगे।