42वां स्थापना दिवस: माता वैष्णो देवी ज्योति मंदिर में भजनों की सरिता बहाएंगे लखबीर सिंह लक्खा

संजय कुमार

विशेष श्रृंगार और छप्पन भोग का आयोजन, दिल्ली से आएंगे श्रद्धालु

कोटा, 14 दिसंबर।
कोटा के दादाबाड़ी स्थित वैष्णो देवी ज्योति मंदिर के 42वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 18 दिसंबर को भव्य माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा अपनी भक्ति भरी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर करेंगे। आयोजन की शुरुआत रात्रि 8 बजे होगी।

आयोजन के मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला और विधायक संदीप शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान विशेष पोस्टर का विमोचन भी किया जाएगा।

भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा की प्रस्तुति
लखबीर सिंह लक्खा माता रानी और अन्य देवी-देवताओं के भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके भजन “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी”, “मैया का चोला है रंगला” और “राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना” श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। भजनों के अलावा लक्खा ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज़ दी है और कई फिल्मों में अभिनय किया है।

मंदिर में विशेष श्रृंगार और प्रसाद

आयोजक सनमीत सिंह बंटी ने बताया कि स्थापना दिवस पर माता के दरबार को भव्य रूप से सजाया जाएगा। माता की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार हरप्रीत कौर, प्रभरानी कौर और आशीष शर्मा द्वारा किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद में छोले, हलवा और लड्डू वितरित किए जाएंगे।

छप्पन भोग और जोड़ा घर सेवा
मंदिर में भगवान को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा, जबकि जोड़ा घर की सेवा का कार्य शिरडी साईं सेवा समिति द्वारा किया जाएगा।

मंदिर का इतिहास और चमत्कार

मंदिर की स्थापना 18 दिसंबर 1982 को स्व. जगजीत सिंह भोला ने अपनी स्वर्गीय पुत्री ज्योति की याद में की थी। शुरुआती दिनों में यह मंदिर घरेलू स्वरूप में था, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था और माता के चमत्कारों के कारण यह एक भव्य स्वरूप में विकसित हुआ।

दिल्ली से श्रद्धालुओं का आगमन
ज्योति मंदिर में माता वैष्णो देवी की मूर्ति के दर्शन से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली सहित अन्य शहरों से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं।

आयोजन समिति के सदस्य
कार्यक्रम के दौरान जसबीर सिंह, सुधींद्र गौड़, आशीष शर्मा, मनमीत सिंह, सतीश छाबड़ा, सुनील शर्मा, आकाश सुमन, राहुल सिक्का और अनुज पटेल सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!