प्रेस नोट
प्रमुख संवाद
कोटा, 13 दिसम्बर। कोटा जिले में एक महिला ने पुलिस अधीक्षक से भूमि रजिस्ट्री में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।इटावा निवासी संतोष बाई ने अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पति की मृत्यु 12 फरवरी, 2019 को हो गई थी। उनके पति की जमीन की रजिस्ट्री कपिल चतुर्वेदी और पृथ्वीराज सिंह नामक भू-माफियाओं द्वारा फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से करवाई गई।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने उनके पति से जमीन बेचने के लिए एक चेक देना बताया है, लेकिन वास्तम में उन्हे चैक व रकम नहीं दी गई है। यह चेक 2,00,000 रुपये का था और बैंक ऑफ़ इंडिया की कोटा शाखा से जारी किया गया था (चेक नंबर 11662, दिनांक 9 अप्रैल, 2018)। इसके बाद, आरोपियों ने धोखाधड़ी से जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली।
संतोष बाई ने आरोपियों पर राजनीतिक संरक्षण का भी आरोप लगाया है और पुलिस से इस मामले की गहन जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में दर्ज एफआईआर (संख्या 252/2024) का उल्लेख भी किया है। पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।