जेपीएल का दूसरा सीजन का आगाज 14 से , त्रिदिवसीय मुकाबलों में 08 टीमें ​लेंगी हिस्सा

प्रमुख संवाद

कोटा, 13 दिसम्बर। कोटा के बहुप्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट जेपीएल (JAC Premier League) के दूसरे सीजन का आगाज 14 से 16 दिसंबर 2024 के बीच जे.के. पवेलियन में किया जाएगा। जेसीआई एलमुनी जोन—5 द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में कोटाशहर की 8 प्रमुख टीमों का चयन किया गया है, जो शहर की खेल प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करती हैं। जोन चेयरमैन मनीष चाण्डक ने बताया कि प्रतिभागी टीमों में जेएसी,सीए एसोसिएशन, भामाशाह मंडी, भा.वि.परिषद आज़ाद शाखा, चित्तौड़, और एसएसआई की दो टीमें शामिल हैं।

टी शर्ट व पोस्टर विमोचन
चाण्डक ने बताया कि गुरूवार को टूर्नामेंट का पोस्टर व टीशर्ट का विमोचन किया गया। इस अवसर पर ज़ोन चेयरमैन मनीष चांडक, सचिव पियूष, संस्थापक चेयरमैन राजकुमार जैन, ज़ोन मेंटोर गौरव महेश्वरी, एनसीवी रवि अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन मिता अग्रवाल, और प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर प्रियंक माहेश्वरी, रवि गोयल, संदीप सूद, विकास शर्मा, उमेश गोयल लवर्धन, और रवि गुप्ता शामिल थे।

ग्रुप डिवीजन में होंगे मैच
टूर्नामेंट में 8 टीमों को दो ग्रुप (ए और बी) में विभाजित किया गया है।
टूर्नामेंट में जेएसी,एसएसआई फाईटर्स,एसएसआई चैलेंजर,आजाद रॉयल,सीए वारियर्स,भामाशाह ब्लास्टर,चित्तौड चेतक तथा चित्तौड वॉरियर शामिल है। हर ग्रुप में 4 टीमें आपस में लीग मैच खेलेंगी। लीग चरण के मैच 14 और 15 दिसंबर को खेले जाएंगे। शीर्ष 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, और फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

मुख्य उद्देश्य
चाण्डक ने बताया कि जेपीएल टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और शहर की विभिन्न संस्थाओं के बीच आपसी सहयोग और समन्वय को बढ़ावा देना है। यह आयोजन न केवल एक प्रतियोगिता है, बल्कि कोटा के खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार उत्सव भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!