प्रमुख संवाद
दिनांक 12 दिसंबर, कोटा पुलिस ने 15 साल से फरार ठग मुनीलाल वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की थी। यह मामला 2009 में दर्ज हुआ था, जिसमें आरोपी ने फर्जी दस्तावेज और झूठे वादों से बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पर कई धाराओं में केस दर्ज थे, जिसमें धारा 420, 406, और 467 जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था। बिहार के मुजफ्फरपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी द्वारा ठगी से जुड़ी विस्तृत जांच की जा रही है। कोटा पुलिस ने इस सफलता के लिए अपनी टीम की सराहना की है।