थर्मल अभियंता कर्मचारियों ने पन्द्रह दिवसीय क्रमिक धरना शुरू किया

प्रमुख संवाद
कोटा 10 दिसम्बर 2024, प्रदेश कार्यसमिति के आह्वान पर थर्मल अभियंता कर्मचारियों ने पन्द्रह दिवसीय क्रमिक धरना शुरू किया

संघर्ष समिति के सहसंयोजक रफीक मोहम्मद ने बताया कि राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों के मध्य संयुक्त उद्यम (साझेदारी/ जेवी) किए जाने के विरोध थर्मल अभियंता कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विगत पचास दिनों से थर्मल कर्मी प्लांट के मेन गेट पर में रोजाना एक घंटा कार्यबहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं किन्तु विद्युत प्रशासन अथवा राजस्थान सरकार में अभी तक कोई सुनवाई नही हो रही है।
इसलिए प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति के निर्देशानुसार कोटा थर्मल में भी अन्य पावर प्लांटो की भांति पन्द्रह दिवसीय क्रमिक धरना दिया जा रहा है
बता दें कि झालावाड़, छबड़ा व सूरतगढ़ पावर प्लांटो में विगत सोमवार से क्रमिक धरना दिया जा रहा है
रफीक ने बताया कि जेवी के विरोध में थर्मल कर्मी पक्ष एवं विपक्ष में कोटा के जन प्रतिनिधियों से भी निरन्तर गुहार लगा रहे हैं। कोटा थर्मल में रोजाना एक घंटा कार्य बहिष्कार के साथ पन्द्रह दिवसीय क्रमिक धरना प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक दिया जाएगा
प्रथम दिन दीपक सिंह राजौरा, भंवर सिंह, गिरीश, सुनील, व सिकंदर पाँच अभियन्ता एवं कर्मचारियों द्वारा धरना दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!