अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस: बांग्लादेश के हिन्दु अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों के लिए आगे आए यूएनओ

प्रमुख संवाद

कोटा, 10 दिसम्बर।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हो रही सुनियोजित हिंसक घटनाओं और अत्याचारों के विरुद्ध कोटा के नागरिकों की ओर से मंगलवार को सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। सन्त समाज के नेतृत्व में नागरिक वृंद दाऊदयाल जोशी पार्क, सीएडी सर्किल पर एकत्रित हुए। जहां से संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद सम्भागीय आयुक्त के माध्यम से महासचिव, संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन सौंपा।

संयोजक ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में कबीर पारेख पंथ के अध्यक्ष प्रभाकर साहेब, श्रीकुलम शक्तिपीठ, कोटा पीठाधीश्वर माता नीति अम्बा, सेवानिवृत कर्नल पीयूष अग्रवाल, इस्कॉन कोटा चैप्टर के प्रमुख संत गजेन्द्र दास महाराज, गायत्री परिवार से जीडी पटेल, उद्योगपति हंसमुख भाई पटेल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कोटा महानगर संघचालक गोपाल लाल गर्ग रहे।

इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. भालचंद तेलंग ने वर्तमान परिपेक्ष्य और बांग्लादेश में हिन्दु अल्पसंख्यकों पर हिंसक घटनाओं के कारणों एवं विध्वंसकारी स्वरुप से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रत्येक अल्पसंख्यक वहां के नागरिक है और उनकी जानमाल की रक्षा होनी चाहिए। वर्त्तमान में विश्व में विचार और प्रभाव की लड़ाई चल रही है। वामपंथी उदारवादी और अतिदक्षिण पंथी की दक्षिण पंथ से सामना है। इन अत्याचारों को रोकने के लिए यूएनओ की प्रभावी भूमिका आवश्यक और अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रत्येक अल्पसंख्यक के साथ हम सभी भारतीय पूर्ण मनोयोग से खड़े हुए हैं।

कर्नल पीयूष अग्रवाल ने कहा कि बांग्लादेश की घटनाएं सभी के लिए चिंताजनक हैं। सभ्य समाज में इस प्रकार की घटनाओं की कोई जगह नहीं है। भारत अगर समय रहते नहीं चेता तो चीन सहित भारत विरोधी ताकतें बांग्लादेश का उपयोग भारत के विरुद्ध करने की चल चल रही हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय पर विश्व शांति सबसे बड़ी चुनोती है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के मानवाधिकार संरक्षण के लिए यूएनओ को संज्ञान लेकर त्वरित कार्य करना चाहिए।

डॉ. राजेश शर्मा ने ज्ञापन का पठन किया। सभी की स्वीकृति उपरांत संत समाज के नेतृत्व में सभी उपस्थित नागरिक रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पर पहुंचे और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर ज्ञापन दिया।

उपरोक्त का नया टाइटल और न्यूज़ में वॉइस ओवर करने के हिसाब से स्क्रिप्ट बनाकर के दिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!