लेखराज शर्मा
बारां/आगर (शाहाबाद), 10 दिसंबर। राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों को नज़रअंदाज़ करते हुए शिक्षकों की लापरवाही का मामला सामने आया है। शाहाबाद तहसील के आगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ाई के समय शिक्षक मोबाइल में व्यस्त दिखे, जबकि बच्चे कक्षाओं में मस्ती करते नजर आए।
विद्यालय का यह हाल तब उजागर हुआ जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कक्षाएं चल रही हैं, लेकिन शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं, बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर गहरी नाराज़गी जताते हुए दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। एक ग्रामीण ने कहा, “हमने अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूल भेजा है, लेकिन शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य खतरे में पड़ रहा है।”
शिक्षा मंत्री के आदेशों की अनदेखी
राजस्थान के शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पढ़ाई के दौरान शिक्षकों को मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लेकिन आगर विद्यालय में शिक्षक इस नियम की अनदेखी कर रहे हैं।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पीयूष शर्मा ने कहा, “वीडियो और जानकारी हमें मिली है। दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शिक्षकों को निर्देश दिया जाएगा कि कक्षाओं में मोबाइल का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाए।”
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की शिक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन से तुरंत कार्रवाई करने और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की अपील की है।
शिक्षा का स्तर दिन-प्रतिदिन गिरता जा रहा है। जहां बच्चों को अनुशासन और शिक्षा का पाठ पढ़ाया जाना चाहिए, वहीं शिक्षकों की यह लापरवाही राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।