प्रमुख संवाद
कोटा, 9 दिसंबर।
गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज (GPC) कोटा में 9 से 13 दिसंबर 2024 तक निट्टर चंडीगढ़ के तत्वावधान में ‘ऑनलाइन लर्निंग और मूल्यांकन’ विषय पर पांच दिवसीय लघु अवधि पाठ्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के रिमोट सेंटर समन्वयक डॉ. कविता शर्मा और सह-समन्वयक डॉ. धीरेंद्र बगाड़ी थे।
पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को डिजिटल युग में ऑनलाइन शिक्षा और मूल्यांकन की नवीनतम तकनीकों से परिचित कराना था। कार्यक्रम में कुल 18 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनका संचालन विषय विशेषज्ञों की प्रतिष्ठित टीम ने किया। इन विशेषज्ञों में डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. एबी गुप्ता, डॉ. सुनील दत्त, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. शिल्पा सूरी, हितेश गुलाटी और डॉ. जगरिती सैनी शामिल रहे।
कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य राजेश शर्मा और विभागाध्यक्ष नरेंद्र जैन द्वारा किया गया। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल शिक्षा और मूल्यांकन आधुनिक शिक्षा का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं। उन्होंने ऑनलाइन लर्निंग को छात्रों और शिक्षकों के बीच संवाद और सशक्त शिक्षण का प्रभावी माध्यम बताया।
डॉ. कविता शर्मा ने उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए डिजिटल शिक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आयोजन समिति के सभी सदस्यों और प्रतिभागियों को पाठ्यक्रम को सफल बनाने में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
इस पाठ्यक्रम में गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज कोटा, बूँदी, बारां, झालावाड़, आरटीयू कोटा और महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज कोटा के कुल 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन दिवस पर पाठ्यक्रम का मूल्यांकन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के सदस्यों, जैसे डॉ. रक्ष रानी, डॉ. इति शर्मा, सुश्री निर्मला यादव, गिरीराज व्यास, संजय वर्मा, विजेंद्र कुमार, शुभम पाट, सुश्री शबीना सागर, शैलेंद्र सिंह और सुश्री प्रियांका सैनी, के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा गया।
यह पाठ्यक्रम शिक्षकों के लिए उनके शिक्षण और मूल्यांकन कौशल को और अधिक प्रभावी बनाने में मील का पत्थर साबित हुआ। प्रतिभागियों को ऑनलाइन शिक्षा के टूल्स और संसाधनों का उपयोग करके अपने शिक्षण को और प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया गया।