प्रमुख संवाद
कोटा, 07 दिसम्बर।
सोगरिया रेलवे स्टेशन पर साप्ताहिक ट्रेन के ठहराव की शुरुआत पर स्थानीय निवासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भव्य स्वागत किया। कोटा उत्तर नेता प्रतिपक्ष लव शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने फूलमालाओं से अभिनंदन करते हुए धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश शर्मा, अनिल ठाकुर, बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, बृजमोहन मालव, राजकुमार वर्मा, राहुल मालव, मुकेश मेघवाल, लोकेश खींची, छीतरलाल, रोहित मालव, महेंद्र नागर, मुकेश, आदित्य अग्रवाल, सचिन रावत, अजय मेहरा, रजत पारीक, और अन्य स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है, और यह स्थानीय आवागमन और व्यापार के लिए एक सकारात्मक कदम साबित होगा।