कोटा—बूंदी दुग्ध डेयरी ने उपलब्ध करवाई निशुल्क ​बीएमसी की सौगात

प्रमुख संवाद, 7 दिसम्बर।

कोटा। कोटा सरस डेयरी से जुड़ी समितियों के प्रोत्साहन व उनकी उन्नति के लिए कोटा—बूंदी दूध उत्पादक संघ सदैव प्रत्यनशील रहता है।समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकारी योजनाओं और संघ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जाता है। यह बात कोटा बूंदी दूध उत्पादक संघ के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ ने बूंदी हिंडोली मार्ग में स्थित रेन फार्म दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. की ओर से प्रोत्साहन वितरण व आमसभा में कही।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोटा सरस डेयरी चेयरमैन चैन सिंह राठौड़ रहे। रेन फार्म दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को कोटा बूंदी सहकारी दुग्ध संघ लि. के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ के प्रयासों से निशुल्क बल्क मिल्क कूलर की सौगात मिली।
बीएमसी उद्घाटन समारोह की मुख्यअतिथि सरस डेयरी चैयरमेन चैनसिंह राठौड़ ने की तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलदीप सिंह रेनफार्म (पूर्व सरपंच भवानीपुरा) रहे। विशिष्ट अतिथि संघ के प्रबंधक संचालक दिलखुश मीणा थे।

सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना
मुख्य अतिथ अध्यक्ष चैनसिंह राठौड़ ने पशुपालको को राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना” से किसान परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान प्राप्त करने की अपील की। उन्होने बताया कि योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपये तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा, जिसकी अवधि एक वर्ष की होगी। एमडी दिलखुश मीणा ने सरस के साथी बन कर शुद्ध दुग्ध समय पर उपलब्ध करवाने की बात मंच से कही और पशुपालको की योजनाओं से अवगत भी करवाया।

योजना का उद्देश्य
गोपालक किसान परिवारों को अक्सर गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण और चारा-बांट सहित आवश्यक उपकरण खरीदने में पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है। इस कारण वे गोपालन से मिलने वाले पूरे लाभ को प्राप्त नहीं कर पाते। इसे ध्यान में रखते हुए,डबल इंजन की सरकार ने किसानों को ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ऋण का समय पर भुगतान करने पर किसानों को किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी फरीदा, राजू सिंह, सुपरवाइजर अधिकारी महावीर आसीन, बद्री लाल ,भंवर लाल,नाहर ने अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!