प्रमुख संवाद
जयपुर, 7 दिसम्बर।
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने ईओ-आरओ, वरिष्ठ अध्यापक और REET पेपर लीक मामले में तीन फरार आरोपियों को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। गिरफ्तार हुए आरोपियों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इनमें से एक सरकारी शिक्षक और दूसरा क्लर्क है। तीनों अलग-अलग पेपर लीक मामलों में वांटेड थे।
गिरफ्तार आरोपी:
सूरजाराम जाट (27): बीकानेर निवासी, सहायक जिला कलेक्टर ऑफिस में वरिष्ठ सहायक।
विमला विश्नोई (24): बाड़मेर निवासी, डमी कैंडिडेट बैठाकर वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा दी।
विपलेश कुमार (26): फलोदी निवासी, डमी कैंडिडेट के जरिए REET परीक्षा पास कर शिक्षक बना।
डमी कैंडिडेट के सहारे परीक्षाओं में हेरफेर
- ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा:
सूरजाराम ने मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के साथ मिलकर पेपर लीक किया और कैंडिडेट्स को विशेष मदद दी। - वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022:
विमला विश्नोई ने दोनों चरणों में अपनी जगह डमी कैंडिडेट्स से परीक्षा दिलवाई। विमला पर 5 हजार का इनाम घोषित था। - REET परीक्षा:
विपलेश ने डमी कैंडिडेट बैठाकर परीक्षा पास की और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक नियुक्त हुआ।
अब तक की कार्रवाई
एसओजी अब तक पेपर लीक से जुड़े 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्रवाई जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश में टीमें सक्रिय हैं।