मुनि संघ का दादाबाड़ी नसियां जी में भव्य मंगल प्रवेश, 51 स्वागत द्वार एवं रंगोली सजाई गई

प्रमुख संवाद

कोटा,6 दिसंबर,आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक एवं नवाचार समय सागर महाराज के आज्ञानुवृति शिष्य मुनिश्री नीरज सागर एवं मुनिश्री निर्मद सागर महाराज का मंगल प्रवेश पुण्योदय अतिशय क्षेत्र दादाबाडी नसियां जी में प्रातः सवा 8 बजे हुआ। नसियां जी के अध्यक्ष जम्बू जैन सर्राफ ने बताया कि शुक्रवार  को प्रातः 7 बजे मुनिद्वय का पद विहार विज्ञान नगर से हुआ। इससे पूर्व मुनि श्री निर्मद सागर महाराज ने शांतिधारा का उच्चारण किया जिस पर श्रद्धालुओं द्वारा पाण्डुशिला पर विराजित जिनेन्द्र भगवान के मस्तक पर शांतिधारा की गई।
   
निर्देशक हुकम जैन काका ने बताया की दादाबाडी में जयकारों के बीच प्रवेश दादाबाड़ी प्रवेश से पूर्व मोदी कॉलेज पुलिया पर बैंड बाजों के साथ मुनिसंघ की भव्य आगवानी की गई ।जहाँ से भव्य शोभायात्रा के रूप में जयकारो के साथ धर्म ध्वज लेकर चल रहे युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्यों से आसमान गुंजायमान कर दिया।मार्ग में जगह जगह रंगोलियाँ सजाई गई और सजे स्वागतद्वार पर मुनि संघ के पाद प्रछालन एवं आरती की गई।

अर्चना जैन सर्राफ ने बताया की  मुनि संघ के प्रवचन से पूर्व सभी महिला मंडलों ,सकल समाज पदाधिकारीओ, सरावगी समाज दादाबाड़ी, व श्रद्धालुओं ने आचार्य विद्या सागर महाराज की अष्ट द्रव्य थाली से  सगीतमय पूजा  संगीतकार सौरभ सिद्धार्थ द्वारा दिव्य पूजन कराई गई। सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।


रविवार को रिद्धिमंत्र आराधना-
धर्मचंद धनोपिया ने बताया की  मुनि संघ के सानिध्य में कोटा में पहली बार दिनांक 8 दिसम्बर , 2024 रविवार सायं कालीन कार्यक्रम 5 .15  बजे आरती सजाओ प्रतियोगिता (घर से सजा कर लाना हे  ) प्रथम द्वितीय  तृतीय पुरस्कार 

5.30 बजे आचार्य भक्ति
5.40 बजे ध्वनि मंत्र 5.45 बजे अनुष्ठान 64 ऋद्धि ऋषि दीप आराधना का भव्य आयोजन होगा। इसमे पुरे हाडोती सभाग के श्रधालु भाग लेगे
मनीष मोहिवाल ने बताया की नसियां जी में प्रवास के दौरान प्रातःकाल जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक, शांतिधारा,आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की पूजन एवं मुनिद्व्य के प्रवचन एवं आहारचर्या संपन्न होंगे।दोपहर शास्त्रस्वाध्याय,संध्या काल में प्रतिक्रमण,आरती एवं सामयिक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!