कोटा के सात्विक अग्रवाल ने बैडमिंटन में रचा इतिहास, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर बने चैंपियन

प्रमुख संवाद, 6 दिसम्बर।

कोटा।कोटा स्थित श्रीनाथपुरम स्टेडियम में संचालित कोटा बैडमिंटन एकेडमी के होनहार खिलाड़ी सात्विक अग्रवाल ने अपनी शानदार उपलब्धियों से शहर का नाम रोशन किया है। अंडर-13 वर्ग में राष्ट्रीय और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले सात्विक, कोटा के पहले खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
सात्विक के साथ ही एकेडमी की एक और प्रतिभावान खिलाड़ी रीतिका झामनानी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-15 बालिका वर्ग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। श्रीनाथपुरम में ​स्टेडियम में खिलाडियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जहां कोटा बैडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष रोहित सेठी की उ​पस्थिती में खिलाडियों को फूल मालाओ से लाद दिया।

अध्यक्ष ने किया सम्मानित
कोटा बैडमिंटन एकेडमी के अध्यक्ष रोहित सेठी जी ने इन दोनों खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा, “सात्विक और रीतिका ने अपनी मेहनत और कोचिंग से यह मुकाम हासिल किया है। यह हमारे शहर और एकेडमी के लिए गर्व की बात है।”

कोच की अहम भूमिका
हेड कोच राकेश अग्रहरी ने बताया कि सात्विक और रीतिका दोनों ने बेहद कठिन परिश्रम और अनुशासन के साथ अपनी तैयारियां कीं। उनकी इस सफलता के पीछे एकेडमी का समर्पित प्रशिक्षण और उनकी खुद की मेहनत है। उन्होने बताया कि सात्विक अग्रवाल 2016 से 04 वर्ष से तथा रीतिका झामनानी 2018 से उनसे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

यह रही उपलब्धियां:
सात्विक अग्रवाल ने जम्मू कश्मीर में 30 नवम्बर को आयोजित योनेक्स-सनराइज 36वीं सब जूनियर अंडर-13 राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप-2024 तथा अक्टूबर माह अजमेर मे राज.बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित राजस्थन सब यूनियर बेडमिंटन चैपियनशिप में स्वर्ण पदक हासिल किया। वही,रीतिका झामनानी ने भीलवाडा मे राज.बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा अंडर-15 बालिका वर्ग में राज्य स्तर पर रजत पदक जीता।

कोटा का गौरव बढ़ा
सात्विक और रीतिका की इस सफलता ने कोटा को बैडमिंटन के क्षेत्र में नई पहचान दी है। उनकी यह उपलब्धि न केवल शहर के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है बल्कि खेल जगत में कोटा के बढ़ते कदमों का प्रतीक भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!