प्रमुख संवाद
कोटा, 4 दिसम्बर।
लोकसभा स्पीकर श्री ओम बिरला के जन्मदिन को स्वामी विवेकानंद यूथ फ्रंट सोसाइटी द्वारा सेवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान सोसायटी के प्रदेश संयोजक विकास शर्मा के नेतृत्व में न्यू मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु वार्ड व एनआईसीयू नीकू वार्ड में स्वास्थ्य वर्धक किट एवं जरूरतमंद शिशुओं के लिए मिल्क पाउडर का वितरण किया गया। वहीं बुधवार को 4 दिसंबर पर जन्म लेने वाले सभी शिशुओं को किट का वितरण किया गया। यह किट आगामी 6 महीने तक शिशुओं के लिए उपयोगी होगा।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से भाजपा युवा मोर्चा पूर्व प्रदेश महामंत्री राजस्थान व सोसाइटी के प्रदेश संयोजक विकास शर्मा, न्यू मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक आशुतोष शर्मा, वार्ड इंचार्ज शोभना शर्मा, अन्य वार्ड कर्मी व सोसाइटी के गिरीश गौतम, त्रिलोकीनाथ शर्मा, गजेंद्र सिंह जोंटी बना, हेमराज जिंदल, अतुल नाटाणी, तेजेन्द्र सिंह, ओम नागर, अमित जोशी, बालीवीर, गोविंद जोशी, कुलदीप सिंह, कमल दाधीच, दिलीप शुक्ला, सत्येंद्र हाड़ा, रोहित जैन, जितेंद्र कुमार, अंशुल कौशिक, योगेश गुप्ता, राहुल सुमन, संदीप हाड़ा आदि सदस्य उपस्थित रहे।