लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर में 447 यूनिट रक्त संग्रह

प्रमुख संवाद, 4 दिसम्बर।

कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस को सेवा और समर्पण के प्रतीक के रूप में मनाते हुए विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन देवली अरब रोड, राड़ी के बालाजी पर किया गया। रक्तदान शिविर के संयोजक और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा ने बताया कि इस शिविर में 447 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया, जिसमें आम जनता, भाजपा कार्यकर्ताओं और एसटी मोर्चा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

बिरला ने बढ़ाया रक्तदाओं का उत्साह
सहकार नेता राजेश कृष्ण बिरला ने रक्तदाताओं के बीच पहुंच कर उनके उत्साह को दुगना किया।रेडक्रॉस के स्टेट प्रसिडेंट राजेश कृष्ण बिरला ने शिविर का दौरा कर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के लोक​प्रिय लोकसभा अध्यक्ष व जनप्रिय सांसद ओमबिरला के प्रति स्नेह,प्रेम व समर्पण उनके जन्मदिवस पर शहर के कार्यकर्ता व जनता के द्वारा देखा गया। राडी के बालाजी में 447 यूनिट यूनिट रक्तदान सहित शहर में कई सेवाकार्य से अपने लाडले जनप्रति​निधियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है।उन्होंने कहा कि रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की मदद होती है, बल्कि यह एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है।

ओमबिरला जिंदाबाद के नारें
रक्तदान शिविर के संयोजक और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री अशोक मीणा ने बताया कि शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया। इस दौरान एमबीएस ब्लड बैंक, न्यू मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक, और अपना बैंक में रक्तदान के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे।
रक्तदान शिविर के दौरान “ओम बिरला जिंदाबाद” और “भारत माता की जय” के नारों से वातावरण देशभक्ति और उत्साह से भर गया। शिविर में आए लोगों ने रक्तदान को मानवीय सेवा का सबसे बड़ा कार्य बताते हुए इसे एक पुण्य कार्य के रूप में अपनाने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!