एशिया पॉवर लिप्टिंग प्रतियोगिता :बेंच प्रेस और डेड लिप्ट प्रतियोगिता में जीते, 2 सिल्वर मेडल

लेखराज शर्मा
बारां, 4 दिसम्बर। शाहाबाद तहसील के देवरी कस्बे का रहने वाला करन सिंह सिकरवार ने अपना ही नहीं बल्कि पूरे बारा जिले का नाम रोशन किया है। ब्रजपाल सिंह सिकरवार ने बताया कि करन सिंह सिकरवार ने इससे पहले नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही एशिया के लिए सलेक्शन हुआ।इसके बादएशिया पॉवर लिप्टिंग जो कि गोवा में 2 दिसंबर को प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अलग अलग देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें मलेशिया, ताइवान, श्री लंका, नेपाल, बंगलादेश, थाईलैंड, भूटान आदि देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें 65 किलो वजन श्रेणी प्रतियोगिता में 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया जो अलग अलग देशों से हिस्सा लेने आए। इस एशिया पॉवर लिप्टिंग प्रतियोगिता में भारत देश से खेले गए करन सिंह सिकरवार ने बेंच प्रेस में 90kg वजन उठाकर ओर डेड लिप्ट में 150kg वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रहे ।जिसमें उन्होंने देश के लिए दो सिल्वर मेडल जीते। लोगों द्वारा बधाई दी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाई का दौर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!